December 22, 2024

डिल्यूजनल हो चुके नीतीश को समझ नहीं आ रहा कि उनकी मनोस्थिति पर बिहार की जनता हंस रही है: प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‌ पिछले कुछ महीनों से अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। कई अवसरों पर दिए गए उनके बयान से उनकी मनोस्थिति का पता लगता है। वे डिल्यूजनल हो गये है। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले नीतीश कुमार रविवार को नवादा जिले में पीएम मोदी की जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के पक्ष में 4000 से ज्यादा एमपी होने की बात कह दी। सीएम के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग मंच पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हंस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed