December 16, 2024

बिहार में जीते 24 नए MLC ने ली शपथ : 6-6 की संख्या में सभी को दिलाया गया शपथ

पटना। बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय चुनाव से जीतकर आए 24 विधान पार्षदों ने सोमवार को शपथ ली। विधान परिषद सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभापति अवधेश नारायण सिंह की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें एनडीए के 13, राजद के 6, निर्दलीय 4 और कांग्रेस के एक नए एमएलसी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधानसभा उपाध्यक्ष् महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन सुनील कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान पार्षद राबड़ी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


शपथ ग्रहण समारोह जब शुरू हुआ सभापति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के बाद 6-6 की संख्या में एक साथ सभी एमएलसी का शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर जब नए निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय से यह पूछा गया कि क्या वह फिर से बीजेपी जाएंगे तो, उन्होंने कहा, मैं निर्दलीय हूं और निर्दलीय कहां जाएगा किसी को नहीं पता। उन्होंने यह भी इशारा किया कि किसी से दोस्ती नहीं है तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है। जिसको जवाब देना था, उसको जवाब सारण की जनता ने दे दिया है।
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूर्वी चंपारण से जीत कर आये महेश्वर सिंह ने कहा कि मेरी जीत षड्यंत्र पर सच्चाई की जीत थी। मैंने कभी भी सत्ता और विपक्ष के नाम पर लड़ाई नहीं लड़ी। कल भी जमीनी और स्वाभिमानी राजनीति करता था और आगे भी इसी तरह करूंगा। इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सभी नए एमएलसी को बधाई दी। उन्होंने कहा, जो जनप्रतिनिधि जीत कर आए हैं, अफसर उनकी सुनते नहीं है। इस सरकार में अफसरशाही हावी हैं।
नवनिर्वाचित विधान पार्षद
संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, तरुण कुमार, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, राधाचरण साह, भूषण कुमार, कार्तिक कुमार, विनोद जयसवाल, अजय कुमार सिंह, कुमार नागेन्द्र, सौरभ कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेश्वर सिंह, सच्चिदानंद राय, अशोक कुमार एवं अंबिका गुलाब यादव को शपथ दिलायी गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed