कौकब कादरी ने ये क्या कह दिया सुशील मोदी व भाजपा नेताओं के बारे में
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने भाजपा नेता सुशील मोदी के राहुल गांधी पर दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को अब भी इतना नहीं ज्ञान की वो सत्ता में हैं व उन्हें अपने कार्यों से अपनी छवि निर्धारित करनी है। उन्हें विपक्षी दलों की भाषा ही अब तक अच्छी लगती है। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेता कितनी घबराहट में हैं, ये इस बात से ही स्पष्ट है कि राहुल गांधी का एक बयान आये तो लगभग 50 केन्द्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, 10-12 प्रवक्ता एक साथ घबराहट में आ राहुल गांधी पर तीखे बयान देने लगते हैं। सभी भाजपाइयों में होड़ सी लग जाती है कि मेरा बयान पहले आये। राहुल गांधी पर बयान दे कर चर्चा में आने की कोशिश में सभी भाजपाई बेचैन हो जाते हैं। ये सब खुद ही स्पष्ट करता है कि राहुल गांधी की जन छवि जबरदस्त रूप में सुपरहिट है।
बिहार भाजपा के नेता बिहार को बदहाल करने पर अमादा: उन्होंने आगे कहा कि जहां तक बिहार भाजपा के नेताओं की स्थिति है ये सरकार में रहकर भी बिहार को बदहाल करने पर अमादा हैं। बिहार की राजधानी पटना में ही 6 घंटे बिजली हमेशा गुल रहती है, किसी ना किसी बहाने से। बिहार में 4 नये मेडिकल कॉलेज खुलने थे वो अब तक खुले नहीं अब तक उसपर काम भी शुरू नहीं हुआ, हाईकोर्ट की लताड़ खाती सरकार को इसकी चिंता तक नहीं है। जो अस्पताल हैं उनकी भी स्थिति जर्जर है। गरीब परेशान हैं। युवकों को रोजगार संकट है। विद्यार्थियों को पढ़ने का लोन क्रेडिट कार्ड से भी नहीं मिल रहा। बिहार की अर्थव्यवस्था भी अब लुढ़कने लगी है। राजस्व का नुकसान हो रहा है। बिहार में अपराध चरम पर है, अपराधियों में किसी भी तरह का भय पैदा करने में सरकार व शासन नाकाम है। बैंक लूट, महिलाओं से छेड़छाड़ व मॉब-लिंचिंग मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में महिला आश्रय गृहों की वारदात पर सरकार की सांप सूंघ जाती है पर अनर्गल व तथ्यहीन बयानों से अपने को चर्चा में रखना व बिना वजह दूसरों को ज्ञान बांटने में भाजपा नेता लगातार व्यस्त हैं। जनता साकारात्मक व जनहित के कार्य की नेताओं व सरकार से अपेक्षा रखती है पर दुर्भाग्य भाजपा नेताओं को ये बात समझ नहीं आती।