देखें वीडियो: ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित सूबेदार मेजर नीरज सिंह ने स्वच्छता पर क्या कहा
भोजपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस पखवाड़े पूरे भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 47वीं वाहिनी सीआरपीएफ, कोईलवर (भोजपुर) के अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा कोइलवर में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मानसिक आरोग्यशाला, कोइलवर, प्राथमिक विद्यालय सेनोटोरियम, कोइलवर एवं कैम्प के आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग जागरूक हों और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। जब हमारा आसपास का परिवेश स्वच्छ होगा, तभी हम स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उक्त अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित सूबेदार मेजर नीरज कुमार सिंह एवं बटालियन के सभी जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जनता के बीच एक संदेश दिया कि अगर प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो तो कैसे हम अपने आसपास के इलाके को पूर्णत: साफ रख सकते हैं और एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं।