BIHAR : 12 करोड़ 51 लाख 31 हजार से अधिक मानव दिवसों का हुआ सृजन, कोरोना के 2,464 नये मामले
पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थिति को लेकर कल बिहार विधान मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दोनों सदनों में विस्तार से वक्तव्य दिया गया था। सरकार का फोकस मुख्य रूप से कोविड-19 की जांच की संख्या को बढ़ाना है। उद्योग के क्षेत्र में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने हैं। श्री कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 22 लाख 81 हजार 407 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। वहीं लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 51 लाख 31 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
कोरोना के 2,464 नये मामले आए सामने
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,252 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 40,760 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 65.71 प्रतिशत है। 03 अगस्त को कोविड-19 के 2,464 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 20,921 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 38,215 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 6,87,154 है।
462 वाहन किये गये जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 05 कांड दर्ज किये गये हैं और 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 462 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 62 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूल की गई है। इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक 17 कांड दर्ज किये गये हैं और 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 2,468 वाहन जब्त किए गए हैं और 60 लाख 46 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,870 व्यक्तियों से 02 लाख 43 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूली गयी है। इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 19,119 व्यक्तियों से 09 लाख 55 हजार 950 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गयी है।