December 22, 2024

मुख्यमंत्री जी प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के भविष्य को बचायें

पटना। जदयू अभियंत्रण प्रकोष्ठ के सचिव रवि प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा संविदा पर इंजीनियर-डॉक्टरों की बहाली की घोषणा पर निशाना साधा। रवि प्रकाश ने कहा कि कब तक राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को संविदा पर बहाल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। संविदा पर बहाली के बाद भी अभ्यर्थियों को नौकरी की चिंता सताती रहती है और वे ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। मगर सुशील मोदी फिर भी राज्य के डॉक्टर-इंजीनियरों को संविदा पर बहाल करने की बात कर रहे हैं। इससे राज्य के इन अभ्यर्थियों का भविष्य चौपट हो जायेगा। उन्होंने मांग की कि संविदा कर्मियों को भी नियमित किया जाय, तभी नियमित कर्मियों की तरह अर्जित, आकस्मिक व मातृत्व अवकाश और सभी तरह की सुविधाएं देने का लाभ होगा। श्री प्रकाश ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि वे इन अभ्यर्थियों के भविष्य को बचायें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद भी एक इंजीनियर रह चुके हैं। उन्हें राज्य के इन अभ्यर्थियों की पीड़ा को समझना चाहिए और इनकी बहाली संविदा के बजाय स्थायी रूप से होनी चाहिए। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य में संविदा पर बहाली की प्रक्रिया बंद करवाये, ताकि राज्य भर के युवाओं को स्थायी रूप से रोजगार भी मिले और राज्य का काम भी बेहतर ढंग से हो पाये।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed