BIHAR : राजनीतिक दलों द्वारा मंसुरी समाज को भी हिस्सेदारी दिया जाए : इकबाल अंसारी
मंसूरी समाज के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए चलाएंगे अभियान
फुलवारी शरीफ। आल इंडिया (रजिस्टर्ड ) जमीयतुल मंसूर बिहार के बैनर तले मंसूरी समाज के लोगों ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पटना के बेउर में एक प्रेस वार्ता कर सभी पार्टियों को चेताया कि हमारे समाज के लोगों को हिस्सेदारी के हिसाब से टिकट मिलना चाहिए, नहीं तो इसका विरोध होगा। जमीयतुल मंसूर बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री इकबाल अंसारी ने कहा कि मंसूरी समाज के लोगों को टिकट नहीं देने पर पार्टी द्वारा 12 प्रत्याशी को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारने का निर्णय लिया जाएगा। जमीयतुल मंसूर बिहार प्रदेश के नेता पप्पू मंसूरी समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष पप्पू मंसूरी ने कहा कि सभी पार्टियों से यह मांग किया है कि जिस तरह से जातियों और धर्म में बैठकर के लोगों को टिकट बांटा जाता है, उसी तरह से हमारे मंसूरी समाज के लोगों को भी हिस्सेदारी दिया जाए और अगर अगर राजनीतिक दलों ने मंसूरी समाज को हिस्सेदारी नहीं दिया तो हमारा संगठन सभी पार्टियों का विरोध करेगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव अजिम मंसूरी, शमीम मंसूरी, सलीम मंसूरी, जमशेर मंसूरी, जकीम जौहरी मंसूरी, नवाब मंसूरी, कमरुद्दीन मंसूरी, कशीदा खातून मंसूरी, एजाज मंसूरी सहित अन्य मौजूद रहे।