BIHAR : भारी मात्रा में चार पहिया वाहन पर लदे नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सुरसंड (सीतामढ़ी)। सीतामढ़ी जिला के भिठ्ठा ओपी हनुमान नगर बीसपट्टी के बीच गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार पहिया वाहन पर लदे 31 कार्टून नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर गांव व बीसपट्टी गांव के बीचो बीच में नेपाल से अवैध तरीके से नेपाली शराब भारत तो पहुंच ही गया था, किंतु हनुमान नगर गांव से दूसरे गांव ले जाने की ताक में था। उसी क्रम में भिठ्ठा ओपी के अवर निरीक्षक दशरथ प्रसाद सिंह ने पुलिस जवानों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों सहित भारी मात्रा में शराब को जप्त कर लिया और वैगनआर वाहन नंबर डीएल 4 सीए एक्स 7669 को भी जप्त कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मैदान गांव निवासी चौकीदार रुदल राय के पुत्र लाल बचन यादव, वीरपुर गांव निवासी प्रवीन कुमार और मलिकाना गांव निवासी वीरेंद्र कुमार तिवारी में रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्करों के पास से अलग-अलग 3 मोबाइल, एक पासपोर्ट, के अलावे अन्य सामग्री भी जप्त किए गए हैं। इसकी पुष्टि सुरसंड थानाध्यक्ष सह इस्पेक्टर भोला कुमार सिंह ने किया है। अवर निरीक्षक दशरथ प्रसाद सिंह के बयान पर तीनों तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है।