February 5, 2025

BIHAR : प. बंगाल में 08 अगस्त को लॉकडाउन होने के कारण 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट

हाजीपुर। कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 08 अगस्त को पूरे पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाने के निर्णय के आलोक में पश्चिम बंगाल से खुलने-पहुंचने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
08 अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल
08 अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल
07 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल
08 अगस्त को हावड़ा से खुलनेवाली 02301 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल
08 अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल
07 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल
08 अगस्त को कोलकाता से खुलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल
10 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल
06 अगस्त को जोधपुर से खुलनेवाली 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल
08 अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल
06 अगस्त को बीकानेर/मेड़तारोड से खुलनेवाली 03112 बीकानेर/मेड़तारोड-हावड़ा स्पेशल
10 अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 03111 हावड़ा-मेड़तारोड/बीकानेर स्पेशल

You may have missed