BIHAR : पूर्व मध्य रेल द्वारा 05 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
हाजीपुर। छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा शुक्रवार 20 नवंबर से 30 नवंबर तक 05 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
1. गाड़ी संख्या 03213/03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी।
2. गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी।
3. गाड़ी संख्या 03367/03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63306/63305 के अनुसार होगी।
4. गाड़ी संख्या 03215/03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल. (वाया मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी) डेमू स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 75215/75216 के अनुसार होगी।
5. गाड़ी संख्या 05509/05510 सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुंगेर ब्रिज)।