BIHAR : पालीगंज विधानसभा से भाजपा का लोकल उम्मीदवार हो : रविंद्र रंजन
पालीगंज। पालीगंज विधानसभा से भाजपा का स्थानीय उम्मीदवार होनी चाहिए। उक्त बातें भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बंगाल प्रभारी रविंद्र रंजन ने भाजपा के पालीगंज नगर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
भाजपा के पालीगंज नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता के आवास पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मोर्चा के बंगाल प्रभारी रविंद्र रंजन ने बताया कि मैं पूरे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर जनता से संपर्क किया हूं। इस दौरान जनता की राय जानी। लोगों का कहना है कि पालीगंज से भाजपा उम्मीदवार होना चाहिए और स्थानीय होना चाहिए, क्योंकि बाहरी को आठ बार से झेल रहा हूं। आठ बार में मात्र दो बार बाहरी उम्मीदवार विजय हुए, इसलिए अब बाहरी उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे।