December 27, 2024

BIHAR : कोसी ब्रिज सहित सरायगढ़-असनपुर कुपहा नवनिर्मित नई लाईन पर ट्रेन परिचालन की मिली स्वीकृति

DCIM100MEDIADJI_0006.JPG

हाजीपुर। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक द्वारा 13 अगस्त को पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के कोसी ब्रिज के साथ 13 किमी लंबे सरायगढ़-असनपुर कुपहा नई लाइन का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया था। यह रेलखंड सरायगढ़-निर्मली नई रेल लाईन परियोजना का एक भाग है। निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 14 अगस्त को राघोपुर से असनपुर कुपहा तक 110 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था।
निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा तथा सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए कोसी ब्रिज पर 80 किमी प्रति घंटा तथा सरायगढ़-असनपुर कुपहा रेलखंड पर 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दे दी है।
विदित हो लगभग 1.9 किलोमीटर लंबे नए कोसी ब्रिज सहित 22 किमी लंबे निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड का निर्माण वर्ष 2003-04 में 323.41 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत किया गया था। इसके उपरांत 06 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। परियोजना की अद्यतन अनुमानित लागत 516.02 करोड़ रूपये है। बीते 23 जून को इस नवनिर्मित रेल पुल पर पहली बार ट्रेन का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया था। निर्मली से सरायगढ़ तक का सफर वर्तमान में दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा होते हुए लगभग 298 किलोमीटर का है। इस पुल के निर्माण से यह दूरी मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed