December 26, 2024

BIHAR : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले प्रत्येक जिले में होगा टॉल फ्री नंबर, कोरोना के मामले 50,000 के पार

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रत्येक जिले में एक टॉल फ्री नम्बर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगे और वहां पर चिकित्सकों तथा टेलिफोन आॅपरेट करने हेतु कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। टॉल फ्री नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकता है। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, कर्मी, किट्स भी उपलब्ध रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उस एम्बुलेंस को भेजकर लोगों को इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल तक लाया जा सके। इससे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा। साथ ही उन्हें अस्पताल पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। सचिव ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 12 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये गये, इनमें से अब तक 22 लाख 70 हजार 933 अर्थात 97 प्रतिशत राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार राशन कार्ड के वितरण का कार्य लगभग सभी जिलों में अब समाप्त हो गया है और एक-दो जगहों पर जो अभी शेष है, उसका वितरण भी शीघ्र कर दिया जाएगा, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
पटना में कोरोना के 535 नये मामले
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,977 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 33,650 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह आज 2986 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। जिससे बिहार में मरीजों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है। वहीं राजधानी पटना में कोरोना के 535 नये मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 66.00 प्रतिशत है। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 17,038 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 22,742 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 5,48,172 है।
771 वाहन किये गये जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 कांड दर्ज किये गये हैं और 05 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 771 वाहन जब्त किये गये हैं और 19 लाख 92 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 64 कांड दर्ज किये गये हैं और 76 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 25,535 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 06 करोड़ 03 लाख 73 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5,917 व्यक्तियों से 02 लाख 95 हजार 850 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,43,358 व्यक्तियों से 71 लाख 67 हजार 900 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed