जमुई में बड़ा रेल हादसा : ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी रेल पुलिस
जमुई। बिहार के जमुई जिलें में क्यूल-जसीडीह रेलखंड के झाझा स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके शव को रेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जिसके शव को गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। वही इस घटना की जानकारी देते हुए रेल पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि झाझा स्टेशन के समीप डाउन रेलवे लाइन स्थित पोल संख्या 384/4 के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। वही इस हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके स्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। रेल पुलिस द्वारा बताया गया कि शव का सिर धर से अलग है। हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। वही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को रेल थाना पुलिस में पहचान के लिए रखा जाएगा। इसके उपरांत उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा।