December 23, 2024

जदयू का NDA में शामिल होने के अटकलबाजियों के बीच मंत्री चौधरी का बड़ा बयान, बोले- गठबंधन मजबूत…..

पटना। एक बार फिर जदयू का NDA मैं जाने की हवा तेज हो गई है। वही अटकलबाजियों के बीच आज नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब पूछा गया था कि अगर नीतीश कुमार NDA में आते हैं तो क्या उन्हें शामिल किया जाएगा? वही इस पर अमित शाह ने कहा था कि राजनीति जो और तो से नहीं चलती। अगर किसी का प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा। उनकी इस टिप्पणी से नीतीश कुमार के NDA में जाने की खबरों को बल मिला है। हालांकि शाह की इस टिप्पणी से जुड़े सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने सारी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा कि प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जायेगा। लेकिन उनके पास प्रस्ताव लेकर कौन जा रहा है। हम लोगो ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि नीतीश के NDA के साथ जाने की बातों का कोई मतलब नहीं है। जब जदयू ने NDA की ओर ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया है तो इस पर बातें कैसे हो सकती हैं। उन्होंने इन अटकलों को ख़ारिज किया। वही ही राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और बड़ा नेता बनाया है। किसी के मेहरबानी से वह इतने बड़े नेता नहीं बने हैं। उन्होंने भाई वीरेंद्र का नाम लिए बिना RJD के बयानबाज नेताओं को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि हम लोग यानी जदयू कहीं नहीं जा रही है। नीतीश कुमार हमारी पूँजी हैं और नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है। वही इस बीच नीतीश कुमार से लालू यादव की हुई मुलाक़ात पर अशोक चौधरी ने कहा कि वे लोग हमारे गठबंधन के अंग हैं। इसलिए मिलना जुलना चलता रहता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। हालंकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नीतीश से लालू-तेजस्वी की हुई मुलाकात में क्या बातें हुई। सीट शेयरिंग सहित इंडिया से जुड़े अन्य मुद्दों पर क्या बातें हुई हैं इस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एनडीए में भी सीट बँटवारा नहीं हो पा रहा है। उधर भी झगड़ा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed