सूझभूझ से बड़ा रेल हादसा टला : एक ही पटरी पर आमने-सामने आई पटना-बेंगलुरु हमसफर व लोकल ट्रेन, समय रहते लोको पायलट ने गाड़ी रोकी

पटना/चेन्नई। ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से लोग अभी बाहर निकले भी नहीं की एक बार फिर से कुछ वैसा ही हादसा होने से बाल-बाल पटना-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस बच गई। बालासोर में हुए घटना में सैकड़ों लोगो की जान गई थी। बता दे की गाड़ी संख्या 22353 पटना-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को चेन्नई के पास पेरम्बूर स्टेशन पहुंचने वाली थी तो उसके पहले ही एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आ जाने से हड़कंप मच गया। बता दे की जिस ट्रैक पर पटना-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस जा रही थी उसी पर एक लोकल ट्रेन के आने से अचानक से दोनों ट्रेनों के लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी। ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में इस घटना को देखते ही हडकम्प मच गया। इस मंजर को देखकर सबको ओडिशा के बालासोर हादसे की याद आ गई। हालांकि, गनीमत रही कि दोंनों ट्रेनों का टक्कर होते होते बच गया। वहीं घटना के बाद करीब एक घंटे तक यात्रियों में अफरा-तफरी का मौहाल देखा गया। वही लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किए और घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में रेलवे प्रशासन ने इस तकनीकी भूल को सुधारा और दोनों ट्रेनों को सही ट्रैक पर ले जाने के बाद उन्हें गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं, इस चूक का नतीजा रहा कि लोगों की साँस अटक गई। वही लोगो ने सोशल मीडिया पर रेलवे को टैग कर कहा कि ओडिशा हादसे से रेलवे ने सबक नहीं लिया है। इस प्रकार की गलती फिर से कई लोगों की मौत का करण बनता। वही इस घटना के कुछ समय बाद पटना-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस को बेंगलुरु की ओर रवाना कर दिया गया।

You may have missed