November 8, 2024

बिहार : गोपालगंज उपचुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन जांच के दौरान कार से 162 किलो चांदी वरामद, 2 युवकों गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में उपचुनाव से पहले उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दे की शुक्रवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ओवर ब्रिज के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से 162.5 किलोग्राम चांदी बरामद किया। वही बरामद चांदी पायल के रूप में बताई जाती है। वही इसकी जानकारी लगने के बाद सेल टैक्स विभाग के पदाधिकारी तथा उत्पाद विभाग के अधीक्षक मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली गुप्त जानकारी के अनुसार बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदेहास्पद लग्जरी कार NH 27 को बाइपास कर जलालपुर के तरफ से तिवारी टोला गांव के पास NH पर पहुंचने वाली है। वही इसकी सूचना मिलने के बाद उत्पाद टीम ने उक्त कार का इंतजार किया और जैसे ही कार NH 27 पर पहुंची उसका पीछा करना शुरू किया। वही पहाड़पुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर उत्पाद टीम ने कार को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो कार में बनाए गए गुप्त तहखाने से 162.5 किलोग्राम चांदी के पायल बरामद किया।
यूपी के आगर से लाई जा रही थी चांदी
वही इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद टीम ने कार सवार 2 युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि जब्त की गई चांदी यूपी से आगरा से लाई जा रही थी और इसे मुजफ्फरपुर पहुंचाना था। उत्पाद टीम द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त बलराम प्रसाद, पदाधिकारी मनोज सिंह तथा उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार बलथरी चेकपोस्ट पहुंचे और इस मामले में आवश्यक जानकारी ली। उत्पाद टीम और सेल टैक्स विभाग के पदाधिकारी पूरे मामले की विस्तृत जांच पड़ताल में जुटे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed