अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का खुलासा : मुजफ्फरपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, भाड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दस शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही जानकारी के मुताबिक मोतीपुर और कांटी पुलिस की संयुक्त करवाए में पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कई वाहन सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। वही पुलिस को ये सफलता सीतामढ़ी, शिवहर, और मोतीहारी सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी के दौरान मिली। वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए SSP जयंतकांत ने कहा कि इन बदमाशों का काम सामान से भरी ट्रक का पीछा करना रहता था। वही SSP ने बताया की जैसे ही ट्रक सुनसान जगह पहुंचती थी। वैसे ही ड्राइवर और खलासी को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।