सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता : मुख्य सरगना जितेंद्र गिरफ्तार, अभी तक 4 हिरासत में
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पुलिस ने कारवाई करते हुये सिपाही बहाली परीक्षा में सेटिंग करने वाले को धर दबोचा है। दरअसल, पटना पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वालो के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करवाई करते हुए सिपाही भर्ती के एक और सेटिंग करने वाले को धर दबोचा है। बता दे की अभी तक इस मामले में पहले 4 लोगों जेल पहुंचाया चुका है। वही इस मामले में सिपाही भर्ती में सेटिंग करने वाला व पेपर लीक करने वाले सरगना का मुख्य आरोपी को दानापुर से जितेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार जितेंद्र कुमार वर्तमान में बिहार पुलिस के ड्राइवर में कार्यरत है। इससे पहले वह SSB के जवान के रूप में भी कार्य कर चुका है। SSB से वह इस्तीफा देकर बिहार पुलिस के ड्राइवर ज्वाइन किया था। बता दे इसके पहले बीएस कॉलेज छात्रावास के कमरा नंबर दो से सिगोड़ी के दोखरा निवासी रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
वही इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सम्राट दिपक ने बताया कि छात्रावास से गिरफ्तार रंधीर के पास से पुलिस ने कमरे में रखे मैट्रिक व इंटर के कुछ उम्मीफदवार का मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, उम्मीछदवारो के प्रवेश पत्र, इलेक्ट्रा निक डिवाइस, सिम कार्ड, ब्लैंक चेक आदि सामान जब्त किया था। वही उसके बाद पुलिस अनुसंधान करते हुए आरोपित रंधीर का एक और सहयोगी बिहटा निवासी अभिमन्यु को गोलापर से धर दबोचा गया था। वही इसके अलावा सेटिंग में शामिल दुल्हीनबाजार निवासी रमेश कुमार उर्फ अनुराग को उसके घर से व आनंदपुर बिहटा निवासी से दिपक कुमार उर्फ अजय कुमार को मनेर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिपक उर्फ अजय SSB जवान बताया जा रहा है। उनके पास से 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। छात्रावास से गिरफ्तार रंधीर की गिरफ्तारी से यह सब भूमिगत हो गये थे। वही इस मामले की संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अभी तक 4 युवकों को बिहार पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज गिरफ्तार सभी से मिली जानकारी के बाद इस मामले में संलिप्त मुख्य सरगना जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन जाते सामने गिरफ्तार किया गया है। जितेंद्र बिहार पुलिस में ड्राइवर में कार्यरत है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभी और इस धंधे ने संलिप्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।