राज्य में मृत लोगों के नाम पर भुगतान कर केंद्र की योजनाओं में हुआ बड़ा घोटाला : विजय सिन्हा
पटना। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इन सभी योजनाओं में घोटाला हुआ है। राज्य सरकार के सचिव डॉ. एन सरवन कुमार का सभी डीएम और डीडीसी को पत्र जारी हुआ है। जिसके तहत उन्होंने खुलकर कहा है कि मनरेगा के तहत मजदूरों का भुगतान किया जा रहा है। इसमें मृत लोगों के नाम पर भी मजदूरी का भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी मृतकों के नाम पर भुगतान किया गया है। मेरे गृह जिला लखीसराय में एक मृत व्यक्ति शिव दयाल मांझी के नाम पर भी भुगतान जा रहा है। इस तरह के कई लोग हैं, जिनको राशि आवंटित किया गया है। कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखकर दिया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। यह घोटाला बिहार सरकार के लापरवाह और गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। किस तरह से अराजकता का वातावरण है कि आवेदन के बाद भी पैसा जा रहा है। केंद्र सरकार के पैसे का वारा न्यारा हो रहा है। केंद्र की पैसों की लूट की जा रही है। इसकी हमने उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है, लेकिन सरकार की ओर से हर भ्रष्टाचार को रफा दफा करने का खेल होता है। इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। विजय सिन्हा ने आगे कहा की मैं इस बात का प्रमाण भी दे रहा हूं कि मनरेगा का पैसा भी गया है। यह खुद डॉ. एन सरवन कुमार ने जिला अधिकारी, विकास आयुक्त को लिखकर भेजे हैं। उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि अंकेक्षण के क्रम में अयोग्य मृत लाभुकों के नाम पर राशि प्रदान करने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं और ये खेल कब से चल रहा है। इसपर कारवाई होनी चाहिए और रकम की वसूली होनी चाहिए। केंद्र सरकार की राशि को इस तरह से लूटकर गरीबों को वंचित करना, ये तो एक अपराध है। इसलिए ऐसे अपराधियों पर सरकार तुरंत कार्रवाई करे।