November 22, 2024

पटना में बड़ी लूट : दिनदहाड़े रेफरल अस्पताल के एएनएम से 2 लाख की छीनतई, पूरी वारदात CCTV में कैद

पटना। बिहार में बदमाशों का मनोबल 7वें आसमान पर है। प्रदेश में अपराधियों के बीच से पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। पुलिस की मस्तैदी के बावजूद जिलों से लूट, छिनतई व हत्या जैसी वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है। वही यह ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा। जहां रेफरल अस्पताल के एएनएम से 2 लाख की छिनतई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा में रेफरल अस्पताल के एएनएम से 2 लाख रुपए की छिनतई की गई है। बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज को खंगाल कर गिरफ्तारी में जुट गई है। दरअसल, पटना में एक बार फिर पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है। बिहटा थानाक्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास रेफरल अस्पताल के एक एएनएम महिला से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने 2 लाख की छिनतई की है। दिनदहाड़े हुए इस घटना से एक बार फिर बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के रेफरल अस्पताल के एएनएम सुलेखा कुमारी बिहटा स्थित SBI के मेन शाखा से अपने खाते से 2 लाख रुपये निकालकर अस्पताल की ओर जा रही थी। तभी ब्लॉक के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला के हाथ में टंगा पॉलिथीन छीनकर फरार हो गए। प्लास्टिक बैग में 2 लाख रुपये और बैंक का पासबुक रखा हुआ था। वही इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बैंक में लगे CCTV और आसपास के CCTV फुटेज की जांच में जुट गए हैं। पुलिस की टीम ने अपराधी की पहचान कर ली है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed