BIG BREAKING : पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
फुलवारी शरीफ। पटना में बेखौफ अपराधियो ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे तेजप्रताप नगर रोड में सीता राम उत्सव हॉल के पास राजू बाबा टहलने निकले थे, जहां उनके संभावित परिचित लोगों ने उनसे बातचीत कर विश्वास में लेते हुए नजदीक से कनपटी में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही बीजेपी नेता वहीं गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात से घटनास्थल के आसपास मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फूलचंद चौधरी ने बताया कि जान पहचान वाले व्यक्ति ने राजू बाबा के मॉर्निंग वॉक करने के समय गोली मारकर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलर से विवाद बताया जा रहा।