पटना पुलिस की बड़ी चूक! रेल न्यायालय में पेशी के लिए आया अपराधी फरार, शिकायत दर्ज

पटना। राजधानी पटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बता दे की पटना जंक्शन से आज एक अपराधी पुलिस की हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। वही जब तक बिहार पुलिस का जवान उसे पकड़ पाते, तब तक वह नजरों से गायब हो चुका था। वही फरार बदमाश के खिलाफ पटना रेल थाने में शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है की फरार बदमाश का नाम जीतन मुखिया बताया गया है। उसे पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। वही इस मामले में बताया गया कि फुलवारीशरीफ जेल से बीते गुरूवार को शाम 6 बजे के करीब 4 पुलिसकर्मियों के साथ 35 मुजरिमों को पटना जंक्शन स्थित रेल न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। वही इस दौरान रेलवे न्यायलय पटना जंक्शन के बहार गाड़ी लगाकर न्यायालय में पदास्थापन कराकर ले जाया जा रहा था। वही इसी दौरान मधुबनी जिले के केवला साह थाना क्षेत्र के रहनेवाले जीतन मुखिया अपनी हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया। बता दे की जीतन मुखिया दानापुर रेल थाना कांड संख्या 133/23 धारा 414 का अभियुक्त है। पुलिस के अनुसार, भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा करते हुए स्थानीय पुलिस व पब्लिक के सहयोग से पकड़ा-पकड़ा कैदी भाग रहा है चिल्लाए, लेकिन भीड़ के बीच भागने में सफल रहा। बताया गया कि जीतन मुखिया पर कई मामले पहले से दर्ज हैं।
