December 22, 2024

सभी गैर भाजपा दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा को भारी नुकसान : विजय चौधरी

पटना। आगमी 12 जून को देश में विपक्षी एकता की मुहिम का लिटमस टेस्ट देख पाएंगे। CM नीतीश की पहल पर यह मुहिम कितनी रंग पकड़ी है, यह सामने आएगी। वही गैर भाजपा मंच पर कितने विपक्षी नेता जुटते हैं, यह तस्वीर बिहार से जायेंगी। वही सम्राट अशोक कंवेशन हॉल इसका गवाह बनेगा। बिहार सरकार के वित्त मंत्री और JDU वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने अधिकृत रूप से यह जानकारी साझा की है। वही उन्होंने कहा है कि पटना में 12 जून को अधिकांश विपक्षी दल के नेता दिखेंगे। विपक्षी नेता की बैठक 12 जून को बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा दल एकजूट और एक मत कैसे हो, इस पर बातचीत होगी। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि सभी विपक्षी नेता यह मानते हैं कि अगर सभी दल एक साथ लड़े तो BJP सत्ता में नहीं लौट सकेंगी। सभी लोगों को लगता है कि यदि हम सभी एक साथ चुनाव लड़े तो BJP के लिए भारी नुकसान होगी। हम आपस में बैठक कर राय शुमारी कर एक निर्णय तक पहुंचेगे कि 2024 परिणाम इसी पर हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्रेडिट देने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा है कि बात क्रेडिट लेने और देने की नहीं है। बात पहल की है। CM नीतीश कुमार की पहल से पूरे देश में माहौल बनाया है। पहले नीतीश कुमार ने की है। पूरे देश को घूमें है। सभी दलों के नेताओं की इच्छा है। सभी दलों का सहयोग और समर्थन है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed