February 23, 2025

पटना में सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक रुका नीतीश का काफिला, ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप

पटना। पटना में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज कैमूर जाने के लिए जब मुख्यमंत्री आवास से रवाना हुए तो उनकी सुरक्षा में बड़ी चुकी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा पर सूबे के अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं। ऐसे में आज सुबह जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर के लिए सीएम आवास से रवाना हुए और एयरपोर्ट जाने के रास्ते में पटना जू के पास पहुंचे तो अचानक सीएम के कारकेड को रोकना पड़ गया। इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक के अधिकारियों में भी अफरा तफरी मच गई कि आखिर इसकी वजह क्या है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार का काफिला जब पटना के चिड़िया घर के पास पहुंचा तभी अचानक से सामने से एक कार आ गई जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के कारकेड को रोकना पड़ गया। इसके बाद अब इसे कम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। इसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पहले से इस चीज का ध्यान क्यों नहीं रखा गया। आखिर सीएम का काफिला जब गुजर रहा था तो फिर अचानक से कोई कार बीच में कैसे आ गया। जबकि अमूमन एक मंत्री का भी काफिला गुजरता है तो कुछ देर के लिए आम लोगों को रोक दिया जाता है कि मंत्री के काफिले के बीच में नहीं रोकना पड़े और जब बात मुख्यमंत्री कि हो तो इनकी सुरक्षा का लेयर काफी हाई होता है और छोटे से बड़े हर किसी को सीएम के मूवेमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है और सीएम के निकलने से कुछ देर पहले ही उनके रूट को आम लोगों के लिए कुछ देर के बाद लिए बंद कर दिया जाता है। इस बीच यदि किसी आम लोगों की गाडी आती है तो यह खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। साल 2022 में जनवरी महीने में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जा रहे थे।जहां अचानक रैली का कार्यक्रम रद्द हो जाने के चलते पीएम का काफिला वापस लौट रहा था। तभी हुसैनीवाला में दूसरी तरफ से प्रदर्शनकारी किसानों के अचानक आ जाने से पीएम का काफिला एक फ्लाई ओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा।जिसे पीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है।

You may have missed