December 16, 2024

लॉकअप शो की होस्ट कंगना का बड़ा खुलासा; बोली- बचपन में किया गया सेक्सुअली हैरेस, दंग हुए सभी लोग

बॉलीवुड। इन दिनों OTT पर स्टीम किया जा रहा शो लॉक-अप काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। इस शो में हर दिन प्रतिभागियों के द्वरा नए-नए खुलासे किये जा रहें हैं। इसी बीच शो की होस्ट कंगना रनोट ने रविवार को आनगोइंग रियलिटी शो में एक बड़ा खुलासा किया है। कंगना ने बताया कि बचपन में उन्हें सेक्सुअली असॉल्ट किया गया था। दरअसल, शो के एक कंटेस्टेंट मुनव्वर ने बताया कि वो बचपन में सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुए थे। मुनव्वर की बात सुनकर कंगना को भी अपने बचपन का ये इंसिडेंट याद आ गया। मुनव्वर ने अपना सीक्रेट बताते हुए कहा की जब मुझे सेक्सुअली हैरेस किया गया तब मैं महज 6 साल का था और मेरे 11 साल के होने तक ये सब चलता रहा। मेरे ही दो रिश्तेदारों ने मुझे 4-5 सालों तक असॉल्ट किया। उस वक्त मैं छोटा था और इन सब बातों का मुझे कुछ समझ नहीं आता था। 4-5 साल बाद एक बार जब ये बहुत ज्यादा हो गया तो उन दोनों को लगा कि अब मुझे छोड़ देना चाहिए। मुनव्वर ने आगे बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपने पिता को इस बारे में बताया तो वो काफी गुस्सा हुए और बोले ऐसी बातें बाहर नहीं आनी चाहिए।
कंगना भी बचपन में हुई सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार, उम्र में 3-4 साल बड़ा था लड़का
कंगना ने मुनव्वर की उनका सीक्रेट शेयर करने के लिए अप्रिशिएट किया और कहा हर साल बहुत सारे बच्चों को इसका शिकार होना पड़ता है, लेकिन हम पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में बात नहीं करते। कहीं न कहीं हम सभी को इस चीज का शिकार होना पड़ा है। मैंने भी इस चीज का सामना किया है। मैं जब छोटी थी तो मेरे शहर का एक लड़का मुझे गलत तरीके से छूता था। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि इसका मतलब क्या होता है, आपकी फैमिली कितनी भी प्रोटेक्टिव क्यों न हो, सारे बच्चों को इसका सामना करना पड़ता है। कंगना ने आगे कहा की आपको इस बात के लिए गिल्टी ठहराया जाता है। ये हमारी सोसाइटी में बच्चों के लिए बहुत बड़ी परेशानी है। वो लड़का मुझसे 3-4 साल बड़ा होगा, वही शायद वो अपनी सेक्सुएलिटी एक्सप्लोर कर रहा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed