December 23, 2024

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा दावा, कहा- दिसंबर तक गिर जाएगी ममता बनर्जी की सरकार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है राज्य की ममता बनर्जी सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी। राज्य में विपक्ष के नेता अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ होंगे। अधिकारी के इस बयान की चर्चा के राज्य में कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने यह कहा कि दिसंबर तक ममता सरकार गिर जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने रुकिए और इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में यह सत्ता में नहीं होगी। विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव 2024 में एक साथ होंगे। हालांकि उनके इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जवाब भी सामने आया है।
उनके दावे पर तृणमूल कांग्रेस का आया जवाब
वही अधिकारी के दावे पर तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर ने कहा कि भाजपा राज्य सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन जल्द ही एक दिन ऐसा आएगा जब भाजपा ही नहीं रहेगी। अधिकारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा राज्य सरकार पर आक्रामक है। शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अधिकारी बार-बार दावा कर रहे हैं कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे। वही अक्सर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर रहने वाली ममता बनर्जी इन दिनों शांत हैं। हाल ही में नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली आईं ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग से हुई मुलाकात भी चर्चा में रही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed