यूपी में बड़ा बस हादसा : बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, 26 यात्री घायल
पटना। यूपी के उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बस का अगला पहिया फटने से बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त गई। इस हादसे में बस में सवार 26 यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 3 को गंभीर चोटें आईं। बताया जाता है कि घायलों में 24 यात्री बिहार के रहने वाले हैं। जबकि 2 यूपी के कुशीनगर के हैं। जानकारी के मुताबिक ये बस बिहार से चंडीगढ़ जा रही थी, तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 237 के सामने हादसे का शिकार हो गई। दरअसल टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारी और पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने उनका इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।