बिग ब्रेकिंग-समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोंगो ने पुलिस पर किया हमला

समस्‍तीपुर ( संजय ज्योति )।  बिथान थाना क्षेत्र के समस्‍तीपुर और खगडिय़ा के बॉर्डर इलाके पर बेलाही गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के साहेब कुमार के रूप में हुई है। वह कंपनी की तरफ से लोगों को कर्ज में दिए रुपये की वसूली कर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने उससे लूटपाट करनी शुरू कर दी। विरोध किए जाने के बाद उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने गाड़ी की डिक्की खोलकर 46800 रुपये लेकर चलते बने।

घटना के बाद जब अलौली पुलिस एवं बिथान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना से नाराज लोगों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ एवं पुलिस को मौके से खदेड़ दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हालात को गंभीर देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को बुलाया गया।

बताया जा रहा कि गुरुवार को दोपहर में गढ़पुरा स्थित भारत माइक्रो फाइनेंशियल का कर्मचारी 30 वर्षीय साहेब कुमार प्रखंड क्षेत्र के सनोखर तथा आसपास के गांव से समूह का पैसा इकट्ठा कर वापस गढ़पुरा कार्यालय  जा रहा था। बेलाही-सनोखर मार्ग पर तीन की संख्या में रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने कर्मी पर गोली चला दी। यह कर्मी की दायीं तरफ गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही कर्मी असंतुलित होकर गिर पड़ा। घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।

You may have missed