February 5, 2025

जदयू मंत्री का केंद्र से बड़ी अपील, बिजेन्द्र बोले- विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले

पटना। जदयू कोटे से बने योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार को केन्द्र से विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिलना चाहिए। बिहार इसकी पूरी पात्रता रखता है। बिहार ने बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। विकास के हर मानक पर बिहार ने उच्च स्थान प्राप्त किया है, लेकिन केन्द्र सरकार सहयोग करेगी तो हमारा प्रयास व बेहतर परिणाम देगा। मंत्री ने आज मुख्य सचिवालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है। राज्य की बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है। सभी को तेजी से गरीबी से बाहर निकालना केवल राज्य सरकार के प्रयास से संभव नहीं है। वही केन्द्र के सहयोग के बगैर इसमें परेशानी हो सकती है। राज्य सरकार इन सब समस्याओं को दूर करने के लिये केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने का अनुरोध करेगी।

You may have missed