November 21, 2024

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, तहखाना से 400 कार्टून विदेशी शराब जब्त

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर की उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर के तहखाना से लाखों का अवैध शराब बरामद किया है। ट्रक के अंदर बने तहखाना में लोड तकरीबन 400 कार्टून विदेशी शराब जब्त हुआ है। मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहे है। पिकअप को भी जब्त किया गया है। तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर टीम आगे की करवाई में जुटी है। दरअसल, उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब की बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष अभियान चला रही है। मद्य निषेध थाना के वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कंटेनर ट्रक से मुरौल प्रखंड के पिलखी बांध के पास विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंची है। उसको अनलोड कर पिकअप से अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद सब इंस्पेक्टर सोनी महिवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने दल बल के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की। जहां से एक कंटेनर ट्रक के अंदर बने तहखाना में लोड तकरीबन 400 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया। साथ ही मौके से एक पिकअप को भी टीम ने जब्त किया है। इस पर शराब की खेप को लोड किया जा रहा था। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे है। पूरे मामले में मद्य निषेध थाना के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि मुरौल प्रखंड के पिलखी बांध पर एक कंटेनर ट्रक में लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर पहुंची है। उसको पिकअप पर अनलोड करके अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान एक कंटेनर ट्रक के अंदर बने तहखाना से तकरीबन 400 कार्टून से अधिक विदेशी शराब की बरामदगी की गई है। वहीं, मौके से एक पिकअप को भी जब्त किया गया है। जिस पर शराब की खेप को लोड किया जा रहा था। हालांकि, छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे। जब्त ट्रक और पिकअप को मद्य निषेध थाना पर लाकर बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है। टीम शराब कारोबारी को चिह्नित करने को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed