January 8, 2025

नवादा में शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार भट्ठियों को किया गया ध्वस्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलेभर में छापेमारी करते हुए पुलिस ने चार शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया है। इस अभियान में कुल 70 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही, शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस ने इस अभियान में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया और शराब परिवहन में प्रयुक्त तीन बाइक जब्त की। मिर्जापुर में छापेमारी के दौरान 12 लीटर शराब बरामद की गई। नेमदारगंज के मस्तानगंज से 03 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक जब्त की गई। नेमदारगंज के गंगटा गांव से 13 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पेश गांव में एक शराब भट्ठी तोड़ी गई। मौके से 500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई और 10 लीटर शराब जब्त की गई। मोहकामा के पास दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई और 25 लीटर शराब व दो बाइक जब्त की गई। बजरंगी बिगहा में एक भट्ठी ध्वस्त कर 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई और 07 लीटर शराब जब्त की गई। अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि जिले में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शराब के अवैध निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है। इस कार्रवाई को जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed