पटना में बड़ा हादसा टला : निर्माणधीन पुल पर स्लैब चढ़ाने के दौरान टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर
पटना। राजधानी पटना में आज पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टल गया है। पटना जिले के नौबतपुर में बिहटा- सरमेरा SH78 पथ के निर्माणधीन पुल पर स्लैब चढ़ाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बता दे की पुल पर चढाने के दौरान अचानक स्लैब गिर गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालाँकि इस घटना में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ है। वही इस मौके पर काम कर रहे कर्मी और मजदूर बाल-बाल बच गए है। वही इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बीच से टूटकर स्लैब का हिस्सा गिरा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। वहीं पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है। बता दे की फिलहाल इस सड़क के डुमरी और सदीसोपुर में 2 रेलवे ओवरब्रिज सहित एप्रोच रोड का निर्माण बाकी है। इसे तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी को बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों ने निर्देश दिया है। 94 किमी लंबी इस स्टेट हाइवे का निर्माण करीब 1916 करोड़ रुपये से हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल के निरीक्षण और उनके निर्देशों के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयी है।