बिहार: इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में केवल 38.78% परीक्षार्थी सफल, देखें रिजल्ट
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समित (बिहार बोर्ड) ने रविवार को इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट बिहार बोर्ड के सभागार में अपराह्न तीन बजे अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। कंपार्टमेंटल परीक्षा पिछले 13 से 20 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में 1.55 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें 38.78 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा में जो परीक्षार्थी किसी कारण असफल हो गए थे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। इसके लिए राज्यभर में कुल 205 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में केवल 38.78 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। कॉमर्स संकाय में सर्वाधिक 46.19 फीसद रिजल्ट आया है, जबकि कला संकाय में 44 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे हैं। न्यूनतम 37.02 फीसद रिजल्ट विज्ञान में रहा है। परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किया गया है।