AARA- भूमि विवाद में अपराधियों के द्वारा जबर्दस्त फायरिंग,पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा।प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला कायम है।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन राज्य के विभिन्न जिलों में संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज प्रदेश के आरा में भूमि विवाद में अपराधियों ने जबरदस्त फायरिंग करके पूरे इलाके में भय तथा दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया।घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जहां जमीन विवाद में अपराधियों ने भीषण गोलीबारी कर दहशत मचाने का काम किया है।हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में छापा मारकर देसी कट्टा,जिंदा कारतूस बरामद किया है।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े किए गए फायरिंग से पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है।