केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने बच्चों को दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की शपथ

बिहटा। मंगलवार को केनरा बैंक परेव शाखा के प्रबंधक अनंत कुमार ने क्रेंद्रिया सतर्कता आयोग के अन्तर्गत चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत परेव स्थित अखिल आर्यन पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चो को ईमानदारी, सतर्कता और नए भारत के निर्माण के लिये शपथ दिलाया।बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी को अपना हथियार बनाये।कठिन परिस्थितियों में भी डगमगाये नहीं, सफलता जरूर मिलेगी।बच्चों ने शपथ के दौरान यह संकल्प लिया कि, हर क्षेत्र में ईमानदारी के साथ कानून का पालन करूंगा, ना रिश्वत लूंगा नाही किसी को दुंगा,जनहित का कार्य करूंगा, भ्रष्टाचार की खबर उचित एजेंसी को दूंगा आदि।इस मौके पर रश्मि कुमारी, अविनाश कुमार सहित विद्यालय के प्राचार्य और दर्जनों छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
