December 22, 2024

पटना का आतंक कुख्यात भोला राय की गोली मारकर हत्या, एके-47 वाला सुपारी किलर था

पटना। सुपारी लेकर एके-47 से दिल दहलाने वाली हत्या के वारदातों को अंजाम देने वाला पटना का कुख्यात डॉन तथा दीना गोप समेत कई हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त भोला राय की आज अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है। भोला राय के हत्या से अंडरवर्ल्ड में खलबली मच गई है। भोला राय राजधानी पटना का कुख्यात अपराधी था। उसकी अदावत राजधानी पटना के कई अन्य गिरोह से चल रही थी। कुछ वर्ष पूर्व हुए कुख्यात रंजीत मुखिया हत्याकांड में भी भोला राय का नाम बतौर शूटर सामने आया था। भोला राय तथा शंकर राय का गिरोह विगत 5 वर्षों से राजधानी पटना में आतंक का पर्याय बन चुका था। शंकर राय की गिरफ्तारी पिछले वर्ष STF ने मुगलसराय से की थी। वही भोला राय भी 2021 में एक बार गिरफ्तार किया गया था।

वही आज घात लगाये बैठे अपराधियों ने कुख्यात भोला राय की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल, राजधानी पटना सहित बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। वही यह पूरा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहरपर इलाके का है। जहां सोमवार के दिन घात लगाए बाइक सवार 2 अपराधियों ने भोला राय को 2 गोलिया मारी है। बता दें कि गोली भोला राय के पेट और छाती में लगी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। वही सूचना पर पहुंची पत्रकार नगर की पुलिस ने घायल भोला राय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में भोला राय को मृत घोषित किया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है। साथ ही घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरा से बाइक सवार अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed