February 5, 2025

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भाजपा नेता पर हमला, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हुए घायल

अमृतवर्षाः पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी नेता दिलीप घोष एवं उनके समर्थकों पर हमले की खबर है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर के कांथी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं उनके समर्थकों पर हमला कर दिया गया. इसमें श्री घोष सहित भाजपा के 15-20 कार्यकर्ता घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.श्री घोष ने बताया कि कांथी बस स्टैंड के पास भारतीय जनता पार्टी की सभा थी. सभा में शामिल होने के लिए उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. सभी सभास्थल की ओर जा रहे थे. इसी दारौन रैली में शामिल लोगों पर ईंट-पत्थर और लाठी से हमला कर दिया गया.हमले में श्री घोष सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. हमलावरों ने कम से कम 20 मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की.

You may have missed