December 27, 2024

PATNA : भीम संवाद में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता देने पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी

  • संपतचक से गौरीचक तक मंत्री ने लोगों से घूम-घूम कर की अपील

पटना(अजीत)। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी गुरुवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सम्पत चक के कई इलाकों में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से 26 नवम्बर को पटना के वेटनरी मैदान में आयोजित भीम संवाद में पहुँचने का अपील किया। वही इस दौरान चिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंत्री अशोक चौधरी व जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का दलित और अति पिछड़ा समाज के लोगों ने जमकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने मंत्री के सामने उदयपुर गांव में विकास योजना चलाने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा कि उदयपुर गांव पटना में होने के बावजूद अब तक विकास से अछूता है। वही इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उदयपुर गांव में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। चिपूरा मुखिया सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जगनपुरा मोड, ब्रह्मपुर, शाहपुर, कामता चक, मित्तन चक, भेलवाड़ा, दरियापुर, चिपूरा चौराहा, सोना, गोपालपुर, संपतचक कुश पर रामपुर बहुआरा उदयपुर व गौरीचक इलाके में लोगों से मुलाकात कर 26 नवंबर को पटना में होने वाली भी संवाद में आने की अपील की गई है। उन्होंने आगे कहा की हजारों की तादाद में संपतचक से लोग भी संवाद में शामिल होने पहुंचेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed