PATNA : एकतापुरम भोगीपुर में खुला भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत का पहला ATM
फुलवारी शरीफ। पटना के छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स, एकतापुरम भोगीपुर में रविवार को दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत संपतचक का पहला एटीएम की सुविधा का शुभारंभ हो गया। स्थानीय समाजसेवी नागेश्वर सिंह स्वराज की पहल पर पंचायत के आम आवाम के आर्थिक लेन-देन को सरल व सुगम बनाने एवं व्यवसायिक प्रक्रिया बढ़ावा देने के लिए पंचायत में प्रथम एटीएम का लोकार्पण वयोवृद्ध समाजसेवी एवं अवकाश प्राप्त सफल किसान, पशुपालक सुखदेव सिंह के हाथों से संपन्न हुआ। मुखिया नीतू कुमारी ने इलाके में एटीएम की सुविधा की शुरूआत कराने के लिए श्री स्वराज का आभार जताते हुए कहा कि अब यहां के लोगों को रुपये निकालने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करना पड़ेगा। मौके पर अजय कुमार, क्षेत्रिय प्रबंधक, इंडिया वन एटीएम ने बताया कि यहां इंडिया वन एटीएम का 10,000वां एटीएम खुला है।
इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद मसौढी के स्व. संजय कुमार सिन्हा की पत्नी शकुंतला देवी, रजनीकांत सिंह, क्षेत्रिय कार्यान्वयन प्रबंधक, इंडिया वन एटीएम, रंजीत कुमार तप्पु, संपतचक प्रखंड उप प्रमुख, रॉकी कुमार, धनंजय कुमार, रविंद्र कुमार, सदानन्द मंटू, रंजीत कुमार रॉय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।