PATNA : संपतचक में खुला भव्य रेस्टोरेंट भोज भात
- बर्थडे पार्टी विवाह रिसेप्शन समेत सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बड़ा लॉन की सुविधा उपलब्ध
पटना। पटना के संपतचक प्रखंड मुख्यालय के नजदीक रजिस्ट्री ऑफिस के सामने एक भव्य रेस्टोरेंट भोज-भात का शुभारंभ हुआ। इसमें बर्थडे पार्टी विवाह रिसेप्शन समेत सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बड़ा लॉन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। वही इसका शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार के द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। वही इस भव्य पार्टी जोन भोज भात के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार ने बताया कि किसी भी तरह के पार्टी उत्सव व अन्य आयोजनों के लिए लोगों को लाखों रुपए खर्च कर मैरिज हॉल व कम्युनिटी हॉल बुक करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने संपतचक के लोगों के लिए सस्ते दर पर यह सुविधा उपलब्ध कराया है। साथ ही गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए काफी किफायती दर पर उन्हें पार्टी कार्यक्रम के लिए यहां सुविधाओं के साथ पार्टी जोन का बड़ा सा लोन एवं रेस्टोरेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार ने बताया कि बड़े-बड़े और संपन्न घर आने वाले आजकल शादी विवाह और बर्थडे पार्टी तक के लिए लाखों खर्च कर बड़ा सा फोन बुक करते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के लोग शादी विवाह जैसे आयोजन के लिए आज भी घर मुहल्ले में सिमट कर रह जाते है। वही उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के लोगों को भी बड़े से शानदार हॉल वाले पार्टी जोन में शादी विवाह का सपना उनके भोज भात पार्टी रेस्टोरेंट्स में पूरा कराया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि इस पार्टी जोन भोज भारत के फुल जाने से संपतचक प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाली भीड़ को काफी सहूलियत मिलेगी। आसपास के इलाके में इस तरह का कोई बड़ा सा खाने-पीने बैठने और कार्यक्रम के आयोजन करने का पैलेस अब तक नहीं था। वही इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।