भारी मात्रा में शराब के साथ पटना में चार तस्कर गिरफ्तार

खगौल।शनिवार को पुलिस ने थानाक्षेत्र के रेल नीर प्लांट के समीप बाइक सवार दो युवकों को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश अपने दल बल के साथ रेल नीर प्लांट के समीप अपाची बाइक सवार दो युवक को तीन बड़े झोला में रखे शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया।श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक पास से तीन बड़े झोला बरामद किया झोला की तलासी लिया तो उसमें 10 पीस 375 एम एल का रायल स्टेग 1 पीस ब्लैंडर प्राइड 750 एम एल व 308 पीस 8 पीएम कंपनी का टेट्रा पैक बिदेशी शराब बरामद किया.आरोपी युवकों ने पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद मो आदिल का शराब मगलसराय से शराब लाते है। शराब को खगौल में ऊंची कीमत में बेचते है।पकड़े गए तस्करों में अमन कुमार पिता स्व रविंद्र प्रसाद पावापुरी वार्ड मो अरमान पिता मो एंथोनी हवेली पर थाना खगौल शामिल है।जबकि अन्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।जबकि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।वही रेल पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस से दो तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया।दो बैग में बरामद शराब यूपी का निर्मित 49 पीस 375 एम एल का 8 पीएम व 52 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक बिदेशी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपी में सूरज कुमार पिता देव् नाथ राय कंकड़बाग व सोनू कुमार पिता लाल बाबू महतो गौरीचक पटना का रहने वाले है पुछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
