भारत की जनगणना 2021 के लिए पदाधिकारियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
जनगणना 2021 के लिए पदाधिकारियों का छह दिवसीय प्रशीक्षण शुरू
फुलवारीशरीफ। भारत की जनगणना 2021 के अधीन प्रथम चरण का मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए 23 जिलों के वरीय पदाधिकारियों तथा अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता , उप समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इत्यादि 70 पदाधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्य बिहार राज्य लोक प्रशासन ग्रामीण विकास संस्थान बाल्मी परिसर, फुलवारी शरीफ पटना में प्रारंभ किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अपर मुख्य सचिव सह राज्य समन्वयक जनगणना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विवेक कुमार सिंह ने किया । जनगणना के निदेषक मोहम्मद सोहेल सह नागरिक निबंधन ने मुख्य अतिथियों का एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिनों का होगा जिसमें अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 के बीच 45 दिनों की अवधि में संपन्न किए जाने वाले मकान सूचीकरण एवं एनपीआर के कार्य हेतु इन वरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस बार संपूर्ण कार्य डिजिटल मोबाइल ऐप माध्यम सेट किया जाना प्रस्तावित है । विवेक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव राज समन्वयक जनगणना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार ने मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की तैयार के महत्व को विस्तार से बताया और पद अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि प्रशिक्षण ठीक ढंग से प्राप्त करें ताकि मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की तैयारी त्रुटीहीन हो सके और क्षेत्रों में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संपूर्ण कार्य डिजिटल माध्यम से किया जाए प्रशिक्षण के आखिरी दिन सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण में भी प्रशिक्षण दिया जाना है । जिसमें मनेर प्रखंड के रामजी चक ग्राम एवं फुलवारी नगर परिषद के वार्ड 13 में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम है।