December 23, 2024

पूर्व मध्य रेल में भी ‘भारत गौरव ट्रेन’ की सुविधा उपलब्ध, तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित

हाजीपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गयी थी। इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस कार्य हेतु पूर्व मध्य रेल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित की गयी है।
भारत में मुख्यत: पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसान प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं तथा आवश्यकता के अनुरूप इसके परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता प्रथम, द्वितीय, तृतीय वातानुकूलित के साथ ही वातानुकूलित कुर्सीयान, शयनयान, पैंट्रीकार जैसे डिब्बों की बुकिंग करवा सकते हैं। इस ट्रेन में दो गार्ड ब्रेक सहित न्यूनतम 14 एवं अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग कम से कम 2 साल की अवधि के लिए करायी जा सकती है। इसके साथ ही सेवा प्रदाता को यह अधिकार होगा कि वे भारतीय रेल की कोच उत्पादन इकाइयों से सीधे नये डिब्बे खरीद सकते हैं।
भारतीय रेल में पहली बार भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता को संरक्षा नियमों के तहत ट्रेनों के कोच के आंतरिक संरचना में आंशिक बदलाव एवं कोच के बाह्य सतह पर विज्ञापन का पूर्णाधिकार के साथ ही ट्रेन का किराया निर्धारण करने का भी पूर्णाधिकार प्रदान किया गया है। भारतीय रेल द्वारा इस ट्रेन का परिचालन मेल-एक्सप्रेस के बराबर तवज्जो देते हुए समय पालन के आधार पर किया जायेगा। भारत गौरव ट्रेन से संबंधित विस्तृत जानकारी, रजिस्ट्रेशन एवं बुकिंग की जानकारी भारतीय रेल के बेवसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed