कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास दो दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष, ई. कमलेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
इस दौरान भक्तचरण दास ने कहा कि यह दौरा विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर है। जिसमें भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे उपस्थित रहेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि ईद जैसे सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के पर्व पर भी वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से आत्मीयता और जुड़ाव है, जो आजीवन बना रहेगा।
