भाजपा विधायक को कहा लालू ने अब्सेंट हो जाओ,ऑडियो हो रहा है वायरल
पटना।बिहार विधानसभा में आज स्पीकर के पद का चुनाव होना है।इसी बीच प्रदेश में एक ऑडियो वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि ऑडियो में आवाज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की है।ऑडियो में हुई बातचीत के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव भाजपा के ललन पासवान को सीधे-सीधे अपना साथ देने के लिए ऑफर करते पाए गए हैं।अमृत वर्षा news.in इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।वायरल ऑडियो के अनुसार लालू यादव फिलहाल रांची में सजायाफ्ता हैं। उन्होंने फोन के द्वारा भाजपा के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन पासवान से बात की।उन्होंने कहा कि जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई,उधर से विधायक जी प्रणाम कर रहे हैं।इसके बाद राजद सुप्रीमो ने बोला कि ,”सुनो हम लोग तुम को आगे ले जाएंगे,कल जो विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है।उसमें हम लोग का साथ दो,साथ दोगे तो कल ही सरकार गिर जाएगी।” इस पर विधायक ललन पासवान कह रहे हैं कि हम तो पार्टी में है सर,इस पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि तुम सीधे-सीधे अब्सेंट हो जाओ।बोल देना कि कोरोना हुआ है,इसके बाद तो हम देख ही लेंगे।उल्लेखनीय है कि कल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से फोन के माध्यम से बिहार की नीतीश सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नंबर 8051216302 का उल्लेख भी किया था।सुशील मोदी ने ट्वीट करके आरोप लगाया था की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रांची में सजायाफ्ता होने के बावजूद फोन के माध्यम से राजग विधायकों को अनुचित प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं।