February 5, 2025

श्री राम मंदिर शिलान्यास-भगवान तथा भक्त दोनों जेल से आजाद हुएं,पूर्व विधायक राहुल कुमार ने हर्ष जताया

पटना।विगत 492 वर्षों से चले आ रहे चिर प्रतिक्षित स्वप्न आज साकार हुआ है। अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने हर्ष जताया है।हिंदू आस्था के सर्वोपरि केंद्र श्री राम मंदिर के आधारशिला रखे जाने को लेकर घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का उनके जन्म स्थान अयोध्या में शिलान्यास होना पूरी धरती में व्याप्त करोड़ों हिंदुओं के आस्था के शक्ति का परिणाम है।उन्होंने कहा कि वर्षों से टेंट में रह रहे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है। पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा है की 1992 के बाद अयोध्या में श्री रामलला कोर्ट टेंट में विराजमान होना पड़ा वहीं जाने वाले भक्तों को भी जेल नुमा लोहे के दीवारों के बीच से गुजर कर दर्शन करना पड़ता था।ऐसा लगता था जैसे भगवान तथा भक्त दोनों ही जेल में हैं।परंतु आज श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण का शिलान्यास होने के साथ भगवान तथा भक्त दोनों ही जेल से आजाद हो गयें। इससे पूरे विश्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति मानवीय आस्था में वृद्धि होगी।उन्होंने कहा कि राम जन-जन के आराध्य हैं।श्री रामचंद्र आज भी आम जनमानस के मर्यादा विषय के केंद्र बिंदु हैं।उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य श्री राम की जन्मस्थली पर उनका मंदिर का निर्माण होना हमारे विश्वास का जीत है।जहानाबाद की घोषी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा कि इस महान अद्वितीय अवसर पर गर्व है की हमारे घोषी विधानसभा के भारथु पंचायत के नंदना गांव स्थित झारखंडी स्थान के हनुमान मंदिर की मिट्टी भी अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास हेतु भेजी गई है।पूर्व विधायक राहुल कुमार ने बताया कि आस्था बलवती होती है तथा श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं।इसलिए इस महान दिवस पर जन-जन को अपने आराध्य देव के प्रति श्रद्धापूर्वक पुण्य संचित सुमन अर्पित करना चाहिए।उन्होंने कहा है की पूर्वजों के संघर्ष तथा आस्था का परिणाम है की आज अयोध्या में श्री रामचंद्र की जन्म स्थली पर भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है।

You may have missed