भागलपुर में अपराधियों ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम,पुलिस जुटी जांच में
भागलपुर।दीपावली की रात प्रशासन के खौफ से मुक्त अपराधियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमकर हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दिया है।बेगूसराय तथा सिवान के साथ ही अपराधियों ने भागलपुर में भी खून की दिवाली मनाई है। दिवाली की रात भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मकससपुर गांव की बताई जा रही है।जहाँ अपराधियों ने महेश तांती को गोली मारी दी। महेश तांती मजदूरी का काम करता था।अपराधियों ने उसे गांव के ही पास से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के किनारे गोली मारी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईघटना के बाद पूरे गांव के लोग सकते में हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस हत्या के बाद आसपास के इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र ही अपराधियों को पकड़े जाने का दावा किया है। वहीं दूसरी तरफ जनता दिवाली के अवसर पर पुलिस के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था के दावों का पोल खोल रही है।