PATNA : ओयो होटल में शराब पार्टी करते प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार, मैनेजर और कर्मचारी भी गए जेल

पटना। राजधानी पटना के होटल में जाम छलका रहे प्रेमी-प्रेमिका सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते रविवार की रात दस बजे के करीब शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को खबर मिली कि एजी कॉलोनी स्थित ओयो होटल के कमरा नंबर 103 में शराब पार्टी चल रही है। सूचना मिलते ही थानेदार रामशंकर सिंह ने छापेमारी कर दी। होटल के कमरे से कुर्जी मखदुमपुर के रहने वाले रोहित कुमार, उसकी प्रेमिका और मोनालिजा को पकड़ा गया। रोहित ने शराब पी रखी थी। जबकि कमरे में अलग से दो पेग शराब बनाकर रखी गई थी। पुलिस ने वैलेंटाइंस नाम की कीमती शराब की बोतल भी होटल के कमरे से बरामद की है। पकड़ा गया रोहित एक निजी बैंक में क्लर्क है। वहीं होटल के कर्मी नीतीश और मैनेजर दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शास्त्रीनगर थानेदार के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।

You may have missed