बेटी की आत्महत्या से नाराज परिजनों ने दामाद को उतारा मौत के घाट,नालंदा जिले की घटना
नालंदा।प्रदेश के नालंदा जिले से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव में ससुरालवालों ने ही दामाद की जान लेकर उसके लाश को सड़क किनारे फेंक दिया।स्थानीय लोगों के मुताबिक मारे गए युवक की पहचान मिथुन पासवान के तौर पर की गई है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि मिथुन की पत्नी सुनीता ने रविवार की देर शाम नरसंडा गांव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।पुत्री की आत्महत्या से आक्रोशित परिजनों ने दामाद मिथुन को मुखाग्नि देने के बहाने मेयार गांव बुलाया और उसकी हत्या कर लाश नरसंडा गांव में जाकर फेंक दी।घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, नरसंडा गांव में सुनीता देवी का शव धान के खेत में मिला था. मृत महिला के परिजन उसका शव लेकर जब मेयार गांव पहुंचे तो मायके में कोहराम मच गया।कहा जा रहा है कि घटना से गुस्साए सुनीता देवी के घरवालों ने इसके बाद दामाद मिथुन की हत्या की योजना बनाई।सुनीता का भाई गणेश पासवान और एक अन्य व्यक्ति सोमवार की सुबह मुखाग्नि देने के बहाने मिथुन को मेयार गांव ले आए। इसके बाद मिथुन की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव वालों ने मिथुन का शव नरसंडा गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया।